वित्त वर्ष 2020-21 में दोपहिया वाहन बिक्री में 13 फीसदी गिरावट की आशंका, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने जारी जताई उम्मीद

नई दिल्ली. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से वित्तवर्ष 2020-21 में दोपहिया वाहनों बिक्री में 11-13 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। अगर मार्च माह की रिपोर्ट देखें, तो वाहन बिक्री में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो आने वाले कुछ माह वाहन बिक्री के लिहाज से काफी बुरे साबित हो सकते हैं। दरअसल लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर वाहन निर्माताओं ने प्रोडक्शन बंद कर दिया है। ऐसे में ऑटो मैन्युफैक्चरर्स कंपनियों की संस्था सियाम ने ऑटो इंडस्ट्री को हर दिन 2300 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जाहिर की है।



लॉक डाउन के लंबा खिंचने से बढ़ेंगी वाहन इंडस्ट्री की मुसीबतें   
इक्रा की रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दिनों में वाहन इंडस्ट्री की चुनौतियां बढ़ सकती हैं। लॉकडाउन की वजह से शहरी और ग्रामीण मार्केट इलाकों में लोगों की कमाई ठप हैं। इससे लोगों की खर्च करने की क्षमता में कमी आएगी। इससे उपभोक्ता मांग घटेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदी इस बात से तय होगी कि कोरोना वायरस का प्रकोप कितना फैलेगा और लॉकडाउन कब तक जारी रहेगा।



भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन 
बता दें कि भारत में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉक डाउन है, जिसके मई तक बढने की संभावना जाहिर की जा रही है। इक्रा के उपाध्यक्ष शमशेर दीवान ने कहा कि दोपहिया वाहनों के मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) का प्रॉफिस शेयर वर्ष के दौरान घटकर 11.5-12 प्रतिशत रह सकता है।, जो पिछले वर्ष लगभग 14 प्रतिशत था। 


Popular posts
लोगों ने दूध का स्टॉक किया, बोले- पता नहीं, कल क्या हो; पुलिस ने बेवजह घूमने वालों के वाहनों की हवा निकाली
Image
कोरानावायरस...आटा पहंचा 32 सौ रुपए प्रति टिल तो चीनी व दाल भी की महंगी
50% से ज्यादा घट चुके हैं क्रूड ऑयल के भाव, कीमत सुधारने के लिए अमेरिका ने भी दिया उत्पादन घटाने का संकेत, शुक्रवार सुबह तक होगा फैसला
लॉकडाउन के बाद भी इंदौर में क्वारैंटाइन युवक भागकर भोपाल आया, तीन दिन घर में रहा, अब कोराना पॉजिटिव
Image
कोरोना से देश में 16 दिन में 18 मौतें / आज सबसे ज्यादा 5 संक्रमितों ने दम तोड़ा, श्रीनगर, मुंबई, भावनगर, भीलवाड़ा के बाद कर्नाटक में 15 साल के बुजुर्ग की मौत