आई बरसातजयपुर, कासं)। राजस्थान में गुरुवार को लगातार जयपुर, कास)राजस्थान में गुरुवार का दूसरे दिन तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। जयपुर के शाहपुरा, चौमूं, दौसा के बांदीकुई में बारिश हुई। तेज हवा के साथ आई बरिश के कारण चौमूं विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे पहले शेखावाटी, दौसा व जयपुर जिले में बुधवार शाम को बारिश व ओलावृष्टि हुई थी।
वहीं बीती रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। जयपुर में बारिश के बावजूद बीती रात तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। यहां तापमान 19.6 डिग्री से बढ़कर 20.7 डिग्री हो गया। अज गया। अजमेर के तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी हुई वहीं कोटा का तापमान करीब चार डिग्री की गिरावट के साथ 12.3 से लढककर 19.8 डिग्री पर आ गया। गुरुवार को यहां ओलावृष्टि का अलर्ट : मौसम विभाग के अनुसार गरुवार को पूर्वी राजस्थान के झंझनं. सीकर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, दौसा, कोटा, सवाईमाधोपर, बारां, झालावाड, टोंक, बंदी, भीलवाडा, रद उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद तथा पश्चिमी राजस्थान के राजस्थान के बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागोर बैंगलोर नागौर और: बाड़मेर, जैसलमेर नागौर और जोधपुर में ओलावृष्टि की चतावनी जारी की है। कल्याण पैकेज का