गीता भवन समिति ने जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया

कोटा, (कास)। गीता भवन सत्संग आश्रम समिति के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के कारण शहरमें भोजन के लिए परेशान हो रहे लोगों के बीच जा कर भोजन के 250 पैकेट बांटे। समिति की सचिव कंती मूदढ़ा एवं सह सचिव रामेश्वर विजय ने बताया कि गीता भवन में यू तो प्रतिदिन 250 से अधिक लोगों को भोजन कराया जाता है। लेकिनगत दिनों कोरोना वायरस के चलते प्रतिबंधों के कारण जरूरतमंद वहां नहीं पहुंच रहे थे। इसपर समिति नेशहर में घूम कर ऐसे लोगों का पता लगाया और भोजन कराया।